Posted on

बाड़मेर. शहर के वार्ड संख्या 08 ढ़ाणी बाजार जैन मन्दिर के पास स्थित चौक के कीर्ति चौक नामकरण को लेकर कीर्ति मित्र मण्डल, बाड़मेर की ओर से रविवार को प्रात: समारोह मुनिराज सुमतिचन्द्र सागर के सानिध्य एवं विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद सभापति दिलीप माली की अध्यक्षता, जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एकवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा के अति-विशिष्ट आतिथ्य तथा नगर परिषद के पार्षदगण के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ ।

समारोह में गुरुदेव कीर्तिसागर की चिर-स्मृति में कीर्ति चौक नाम के चौक का लोकार्पण किया गया ।

मण्डल अध्यक्ष गौतम बोथरा ने सभी अतिथियों व आगन्तुक मेहमानों का स्वागत व अभिनन्दन किया । समारोह में अतिथियों व गणमान्य नागरिकों के हाथों से कीर्ति चौक का लोकार्पण सम्पन्न हुआ । विधायक मेवाराम जैन ने जैन समाज की महावीर वाटिका के लिए विधायक कोटे ये डामर सड़क की घोषणा की । जैन ने कहा कि गुरुदेव कीर्ति सगार सरल व्यक्तित्व के धनी थे ।

वे हमेशा सरलता व सादगी के साथ रहे । वे सभी श्रावक-श्राविकाओं के लिए हरवक्त सहज रूप से हाजिर रहते थे । वे हमेशा मिलनसार, मृदुभाषी, सौम्य प्रकृति के व्यक्ति रहे । जिससे उनके प्रति आमजन की बहुत ही अधिक व अच्छी आस्था रही ।
नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने कहा कि इस वार्ड का पार्षद होने के नाते यह कार्य आप सब की भावना के अनुरूप होना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है ।
हरीश बोथरा, संजय संखलेचा व कीर्ति मित्र मण्डल के कार्यकर्ताओं का बाड़मेर विधायक सहित अतिथियों ने माला पहनाकर अभिनन्दन किया ।

समारोह के अन्त में सभी अतिथियों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व धन्यवाद संजय संखलेचा ने ज्ञापित किया । कीर्ति चौक नामकरण समारोह का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया ।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *