बाड़मेर. कोविड-19 के मामले एक बार फिर से सामने आने लगे हैं। लंबे समय तक कोरोना फ्री रहा बाड़मेर फिर से एक्टिव केस वाले जिलों की श्रेणी में आ गया है। पिछले एक सप्ताह में पांच केस सामने आ चुके हैं। एक साथ चार केस मिलने के बाद मंगलवार को फिर एक नया केस मिला है। सावधानी नहीं बरतने पर विशेषज्ञों ने फिर से कोविड के मामलों के बढऩे की आशंका जताई है।
बाड़मेर में कोरोना के मामलों पर सावधानी से पूरी तरह लगाम लग चुकी थी। लेकिन त्योहारों के बाद बाहर से लौट रहे लोगों के साथ संक्रमण बाड़मेर में फिर आ गया है। ऐेसे में अब नए केस सामने आ रहे हैं। जानकारी में आया है कि कोरोना के नए मामले बाहर से आए लोगों में मिल रहे हैं। इनके संपर्क में आने से अन्य के भी चपेट में आने की पूरी आशंका है।
मास्क हट गए, सावधानी भी नहीं
कोविड के केस कम होने के बाद अब मास्क लगभग हट चुके हैं। लोगों के साथ बच्चों के भी मास्क नजर नहीं आते हैं। जबकि मास्क से ही बचाव संभव हो पाया था। लेकिन अब मास्क की अनदेखी की जा रही है। बाड़मेर में गत 12 नवम्बर को कोरोना के चार नए केस सामने आए थे। इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। इसके कारण फिर से नए केस आने की आशंका बढ़ती जा रही है।
इंदिरा नगर में मिला नया संक्रमित
बाड़मेर शहर में इंदिरा नगर में मंगलवार को नया संक्रमित मिला है। जांच में 29 साल का युवक पॉजिटिव आया है। सोमवार को लिए गए 151 नमूनों की जांच में एक मामला संक्रमित मिला है। इससे पहले मिले चार मिले संक्रमितों में भी एक केस बाड़मेर शहर का ही था। अब जिले में कुल पांच एक्टिव केस हो गए हैं।
भीड़-भाड़ से संक्रमण बढऩे का खतरा
अन्य कई राज्यों में कोविड के नए केस बढ़ रहे हैं। राजस्थान में भी मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पाबंदियां पूरी तरह हटने के बाद बड़े-बड़े आयोजन हो रहे हैं। जहां पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है। ऐसे में कोविड के बढऩे का पूरा-पूरा खतरा विशेषज्ञ भी जता रहे हैं।
Source: Barmer News