बाड़मेर. कोविड महामारी के दौरान स्पेशल श्रेणी में चल रही रेलों के फिर से सामान्य रूप से संचालित की जाएगी। इसके चलते ट्रेनों के नंबर परिवर्तित किए जा रहे हैं। साथ ही यात्रियों को अब किराए में भी फायदा मिलेगा। किराए में करीब करीब 30 फीसदी की कमी आई है।
करीब डेढ़ साल से स्पेशल के रूप में संचालित होने के कारण ट्रेनों के स्टेशनों के ठहराव भी कम करने के साथ किराया भी अधिक था। अब ट्रेनों को स्पेशल की श्रेणी से हटाते हुए फिर से नए नंबर से चलाया जाएगा। रेलवे की ओर से बुधवार को कुल 83 ट्रेनों को सामान्य करते हुए उनके नंबर बदल दिए गए हैं। इसमें बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस रेलसेवा भी शामिल है।
नए नंबरों से चलेगी ट्रेनें
हरिद्वार-बाड़मेर को 17 नवम्बर से नए नम्बर से 12323 से संचालित किया जाएगा। इसी तरह गुवाहाटी-बाड़मेर रेलसेवा भी 17 नवम्बर से 15632 नंबर से चलेगी। रेलवे की ओर से सभी गाडिय़ों के नंबरों बदलने के साथ सामान्य की श्रेणी में लाते हुए कार्य किया जा रहा है। बाड़मेर से आवाजाही करने वाली दो ट्रेनों का अब तक नंबर बदला गया है। अब यह दोनों ट्रेन नए नंबर से संचालित होगी।
किराए में आई कमी
ट्रेनों के स्पेशल से सामान्य श्रेणी में परिवर्तित होने के बाद यात्रियों की जेब पर भार कम होगा। करीब 30 फीसदी किराए में कमी आई है। इससे यात्रियों को अब ट्रेन में यात्रा करने पर राहत मिलेगी। सीटिंग से लेकर एसी तक की श्रेणी में किराया घटा है।
अब ऋषिकेश तक नहीं, हरिद्वार ही जाएगी
बाड़मेर-हरिद्वार ट्रेन अब ऋषिकेश तक नहीं जाएगी। जबकि कोविड महामारी के दौरान यह ट्रेन बाड़मेर से ऋषिकेश तक संचालित हो रही थी। लेकिन अब नए नंबर के साथ इसका आखिरी स्टेशन भी अब हरिद्वार तक होगा।
Source: Barmer News