जोधपुर.
मथानिया थानान्तर्गत रामपुरा भाटियान बस स्टैण्ड के पास स्थित बर्तन की दुकान में खरीदारी के बहाने तीन महिलाएं मात्र पन्द्रह मिनट में कांसे की 15 थालियां चुराकर ले गईं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार रजासनी गांव में सिवाला बेरा निवासी मुकेश पुत्र प्रेमाराम की रामपुरा भाटियान गांव में बस स्टैण्ड के पास मां बाण माता बर्तन भण्डार नामक दुकान है। गत 22 नवम्बर की शाम पांच बजे तीन महिलाएं बर्तन खरीदने के लिए दुकान आईं। उनकी कार दुकान से कुछ आगे खड़ी थी। दस-पन्द्रह मिनट बर्तनों के भाव पूछने के बाद तीनों महिलाएं बगैर कोई खरीदारी किए बाहर निकल गईं और कार में बैठ चलती बनीं।
इस बीच, 24 नवम्बर को बर्तनों की सार-संभाल करने के दौरान कांसे की 15 थालियां कम पाई गईं। इस पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। तब तीनों महिलाओं के कांसी की थालियां चुराकर लहंगे में छुपाने का पता लग गया। महिलाओं की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से तलाश शुरू की।
Source: Jodhpur