Posted on

बाड़मेर पत्रिका
मुख्यमंत्री कियोस्क रोजगार योजना के अंतर्गत महावीर पार्क के पीछे लगे कियोस्क कबाड़ हो गए हैं। यही हाल शहीद सर्किल के पास कृषि मण्डी के दीवार के सहारे लगे कियोस्क का भी है। रोजगार उपलब्ध करवाने की मंशा से लगाए गए ये कियोस्क अपने मालिकों की राह देख रहे हैं, लेकिन इनके मालिक व नगरपरिषद दोनों ही इन कियोस्क को भूल चुके हैं।
मुख्यमंत्री कियोस्क रोजगार योजना वर्ष 2007 में अस्तित्व में आई। तत्कालीन नगरपालिका बाड़मेर ने इस योजना को गंभीरता से लिया और पूरे शहर में कियोस्क के जरिए रोजगार के लिए चार स्थानों को मुख्य रूप से चिन्हित किया। नेत्र ज्योति चिकित्सालय के सामने श्मशान घाट की दीवार के सहारे करीब पचास कियोस्क लगाए गए। इसी तरह कृषि उपज मण्डी की दीवार के सहारे 24 कियोस्क लगे। महावीर पार्क के पीछे भी करीब दो दर्जन कियोस्क रखे गए। इन तीन स्थानों पर छह गुणा छह साइज के केबिन की शक्ल के सीमेण्टेड कियोस्क रखे गए, जिसे प्राथमिकता के आधार पर हाथ ठेलाधारकों को आवंटित किया गया। इन तीन स्थानों में से केवल एक स्थान श्मशान घाट की दीवार के सहारे लगे कियोस्क ही रोजगार देने में सफल हो गए। शेष दो स्थानों की लोकेशन रोजगार के लायक नहीं होने की वजह से कियोस्कधारक कियोस्क छोड़कर चलते बने और कियोस्क कबाड़ होकर कचराघर हो गए।
कियोस्क योजना की थडिय़ां कामयाब
घुमटी व कियोस्क की शक्ल वाले कियोस्क रोजगार देने में भले ही कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन बीच बाजार में रेलवे की दीवार के सहारे कियोस्क योजना के तहत बनी नई सब्जी मण्डी की थडिय़ां पूरी तरह कामयाब हो गई। छह गुणा छह फीट साइज की करीब 70 थडिय़ां है, जिस पर सब्जी व फल कारोबारी भरपूर कारोबार कर रहे हैं। एक थड़ी एक ही परिवार के तीन-तीन सदस्यों को रोजगार दे रही है।
पत्रिका व्यू
सुध लेने की जरूरत
करीब पंद्रह वर्ष पहले कियोस्क जिन्हें आवंटित हुए और जो कियोस्क छोड़कर चले गए, उन्हें एक बार फिर से पुन: कियोस्क से रोजगार शुरू करने का अवसर दिया जाए। यदि वे इच्छुक नहीं है तो रोजगार के इच्छुक नए बेरोजगार को अवसर दिया जाए। यदि कोई भी इच्छुक नहीं हो तो महावीर पार्क व शहीद सर्किल के पास से इन कियोस्क को हटाकर यहां की सफाई करवाई जाए।
नए सिरे से प्रयास करेंगे
जिन स्थानों पर कियोस्क कामयाब नहीं हुए हैं, उसकी समीक्षा कर नए सिरे प्रयास करेंगे। इसे लेकर नगरपरिषद आयुक्त व सक्षम अधिकारियों के साथ कल ही बैठक कर कार्ययोजना बनाएंगे। -दीपक माली, सभापति, नगरपरिषद बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *