Posted on

जोधपुर। इस माह तीन बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन होने जा रहा है। हमेशा वक्रगति से चलने वाले राहु – केतु दोनों ही अपनी – अपनी राशि 12 अप्रेल को दोपहर 12.20 बजे बदल दी है। राहु वृषभ राशि छोड़कर मेष राशि में प्रवेश और केतु वृश्चिक राशि को छोड़कर तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इसके अलावा इसी माह में बड़े ग्रहों का बदलाव होगा। इन ग्रहों के बदलाव से जो परिवर्तन होंगे वह भी अलग-अलग प्रकार से देखने को मिलेंगे।

प्रमुख ज्योतिषियों की मानें तो पंचांग की गणना एवं ग्रह गोचर के सिद्धांत के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष 12 अप्रेल एकादशी तिथि को राहु व केतु का राशि परिवर्तन हो चुका है। साथ ही 29 अप्रेल को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर शनि का भी राशि परिवर्तन होगा । एक माह में इन तीन प्रबल ग्रहों का राशि परिवर्तन करना बड़ा महत्वपूर्ण है। यह संसार की गति एवं परिस्थितियों को बदलने में सक्षम रहते हैं।

बनेंगे उठापटक के हालात

भारतीय ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग राशि पर ग्रहों के अलग-अलग प्रभाव का गोचर अनुक्रम होता है। मेष राशि पर राहु का परिभ्रमण 18 माह का रहेगा मेष राशि का स्वामी मंगल है और नैसर्गिक दृष्टिकोण से राहु मंगल की शत्रुता रहती है ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन तथा राजनीति में उठापटक की स्थिति बनेगी । वहीं भूमि , भवन से संबंधित निर्माण कार्य करें , अभिवृद्धि का भी संकेत मिलेगा यही नहीं राहु के मेष राशि पर गोचर करने से तापमान में वृद्धि तथा प्राकृतिक परिवर्तन दिखाई देगा ।

शनि का मकर से कुंभ में होगा प्रवेश

ग्रह गोचर की गणना का आधार पर देखें तो वर्तमान में शनि मकर राशि पर गोचर कर रहे हैं , शनि का एक राशि पर गोचर तकरीबन ढाई वर्ष का होता है । 29 अप्रेल को दिन में शनि का मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश होगा । कुंभ राशि का यह प्रवेश काल 29 अप्रेल से लेकर 12 जुलाई तक रहेगा अर्थात तकरीबन 72 दिन के इस प्रवेश काल का शुभ प्रभाव जनमानस तथा सांसारिक दृष्टिकोण से दिखाई देगा ।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *