बाड़मेर. बालोतरा पुलिस ने मंगलवार रात आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने पर पांच को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लाखों रुपए की हिसाब की डायरियां, मोबाइल,टीवी व सैट अप बॉक्स बरामद किए गए है।
बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया कि उप निरीक्षक ओमप्रकाश व पुलिस के जवानों ने नगर के राजकीय स्कूल संख्या एक के सामने एक मकान में कार्रवाई की। यहां कुछ लोग मोबाइल से चैन्नई-बैंगलोर के बीच हो रहे मुकाबले पर मोबाइल पर स्मार्ट आइडी से सट्टा लगा रहे थे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवलाल पुत्र भैराराम माली, महेंद्र पुत्र हेमराज पालीवाल, मांगू खां पुत्र चांद खां, बाबूसिंह पुत्र मंगलसिंह व गोपाल पुत्र चुन्नीलाल माली सभी बालोतरा को पकड़ा।
3 लाख का हिसाब-किताब मिला
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 3 लाख 5 हजार 800 रुपए राशि की सट्टा लिखी डायरियां जब्त की गई। साथ ही पांच मोबाइल, एक टीवी च एक सैट अप बॉक्स बरामद किया। पुलिस ने उन्हें जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
पकड़ में नही आ रहे सट्टेबाज
आइपीएल पर रोजाना लाखों रुपए की सट्टेबाजी हो रही है। ऑनलाइन होने के कारण पुलिस को पता नहीं चल रहा है और सट्टेबाज लोगों को इस जाल में फंसा रहे हैं। आइपीएल के दौरान सट्टे का बाजार सबसे ज्यादा चलता है। लेकिन देखा जाए तो पुलिस की कार्रवाई अंगुलियों पर गिनी जा सकती है। जबकि रोजाना हो रहे मैच में लाखों का सट्टा लगाया जा रहा है और ऑनलाइन के साथ पर्चियों पर भी युवाओं को सट्टेबाजी में फंसाया जा रहा है।
Source: Barmer News