बाड़मेर. जिला अस्पताल परिसर में लगे हैल्थ मेले में ओपीडी में आने वाले मरीजों की भरमार रही। जबकि यह मेला पंचायत समिति स्तरीय था, उसी क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को उनके घर के पास ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलनी थी, लेकिन इसका आयोजन जिला अस्पताल की एमसीएच परिसर में करने से यहां पर अस्पताल दिखाने पहुंचे मरीज ज्यादा दिखे, जिनको ओपीडी या पर्ची काउंटर से यही जवाब मिला कि विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाना है तो मेले में जाओ, चिकित्सक वहां पर मिलेंगे।
सामान्य ओपीडी की जांच सबसे ज्यादा
बाड़मेर व बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक हैल्थ मेले के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच कर इलाज किया गया। इस दौरान सामान्य ओपीडी के 1122, सिलिकोसिस के 68, त्वचा रोग 170, नेत्र के 120, मोतियाबिन्द के 3, आरबीएसके के 27, दन्त रोग 66, ब्लड शुगर 20, हाइपरटेशन 3, बाल रोग के 302 तथा स्त्री रोग संबंधी 287 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। इस दौरान 37 प्रयोगशाला जांच, 53 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 2 जन आधार, 64 कोविड वैक्सीनेशन तथा 60 का नियमित टीकाकरण किया गया। इस दौरान 48 लोगों ने रक्तदान भी किया गया।
विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाए
राजकीय चिकित्सालय निरोगी राजस्थान ब्लॉक हैल्थ मेले का राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने फीता काटा। इस अवसर पर जैन ने कहा कि कैम्प के दौरान अधिकाधिक लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाए। कलक्टर ने कहा कि कोविड टीकाकरण करने के साथ साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाए।इस अवसर पर बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी, उप प्रधान छोटू सिंह, उप सभापति सुरतानसिंह, समाजसेवी गिरधरसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महिपालंिसह आदि उपस्थित थे।
Source: Barmer News