बाड़मेर में नहरबंदी और भीषण गर्मी को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जिले भर में टैंकरों से जलापूर्ति शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन व विभाग ने 2311 स्थानों पर टैंकरों से पेयजल परिवहन की स्वीकृति दी है। जिसमें से 1115 स्थानों पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू भी कर दी गई है। बाड़मेर, सिवाना और बालोतरा के शहरी इलाकों सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों सरकारी और निजी हाइड्रेंट से टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुताबिक बालोतरा अधिशासी खंड में सिवाना, बालोतरा, सिणधरी और पचपदरा। बाड़मेर अधिशासी खंड में बाड़मेर शहर, बाड़मेर ग्रामीण। बायतु खंड में बायतु और गिड़ा। दक्षिण खंड में गुड़ामालानी,चौहटन और धोरीमन्ना और राइजेप खंड में गडरारोड, शिव, रामसर और भियाड़ इलाके में टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन शुरू कर लिया गया है। जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता भरतसिंह द्वारा समस्त पेयजल परिवहन की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ विभिन्न खंडों के अधिशासी अभियंता मिनट टू मिनट पेयजल परिवहन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही पेयजल परिवहन में लगे टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगे होने की वजह से हाइडेंट से सार्वजनिक टांकों, सार्वजनिक हौदी और अन्य स्थानों पर पेयजल पहुंचने तक की पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। बाड़मेर जिले में सिवाना बालोतरा और बाड़मेर में शहरी क्षेत्रों में भी टैंकरों द्वारा परिवहन किया जा रहा है। 20 अप्रेल को जिले में कुल 241 जगहों पर टैंकर द्वारा पेयजल पहुंचाया गया। इनकी संख्या हर रोज बढ़ाई जाएगी जिससे आमजन को भीषण गर्मी और नहर बंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो।
जीपीएस से पल-पल की मॉनिटरिंग
भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल के पहुंचने में किसी प्रकार की कोताही ना हो इसके लिए जीपीएस सिस्टम के जरिए टैंकरों की मॉनिटरिंग की जा रही है। सार्वजनिक और निजी हाइडेंट से टैंकर की रवानगी से लेकर उसके खाली होने तक की पल-पल की मॉनिटरिंग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा की जा रही है।
Source: Barmer News