बाड़मेर. प्रदेश में विद्युत संकट के कारण नगर पालिका क्षेत्रों में एक घंटे की विद्युत कटौती की जाएगी। इसके तहत बाड़मेर जिले के बालोतरा में आगामी आदेशों तक सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक एक घंटा विद्युत कटौती की जाएगी। जिला मुख्यालय को इस कटौती से मुक्त रखा गया हैं।
अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि निगम के उच्चाधिकारियों की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें विद्युत संकट के मद्देनजर नगर पालिका क्षेत्र में एक घंटा विद्युत कटौती करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें बाड़मेर जिले में सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक एक घंटा विद्युत कटौती करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसकी पालना में सोमवार से बालोतरा नगर पालिका क्षेत्र में आगामी आदेशों तक प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक एक घंटा विद्युत कटौती की जाएगी।
जलापूर्ति नहीं होगी प्रभावित
डिस्कॉम ने दावा किया कि कटौती के दौरान बालोतरा शहर में जलापूर्ति प्रभावित नहीं होगी। इसके लिए अलग से फीडर है, जिससे निर्धारित समय के अनुसार पानी की आपूर्ति के लिए बिजली निर्बाध रूप से मिलती रहेगी। ऐसे में बिजली के साथ पानी का संकट नहीं होगा।
उद्योग नहीं होंगे प्रभावित
डिस्कॉम अधिकारियों का कहना है कि उद्योग धंधे बिजली कटौती से प्रभावित नहीं होंगे। शहरी क्षेत्र में एक घंटा बिजली की कटौती होगी। इसके अलावा उद्योगों को निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी।
जब तक संकट, तब तक कटौती
जिला मुख्यालय को छोड़कर नगर परिषद क्षेत्रों में बिजली की एक घंटा घोषित कटौती की जाएगी। लेकिन गांवों में पूरे दिन ही अघोषित कटौती का सिलसिला जारी है। वहीं जिला मुख्यालय बाड़मेर में भी दिन में एक दो बिजली गुल हो रही है, जो काफी देर बाद लौट रही है। यहां पर भी अघोषित रूप से कटौती हो रही है।
Source: Barmer News