गिड़ा थाना क्षेत्र के मानपुरा खारड़ा में बहू से मिलने आए प्रेमी को लेकर ससुर ने एतराज किया तो प्रेमी ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके दोनों हाथों पर कुल्हाड़े से जोरदार वार किया। उससे बुजुर्ग के हाथ कट गए। आस पड़ोस के लोगों ने प्रेमी को पकड़कर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले किया।
आरोपी महिला के पति ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हमला किया है। गंभीर घायल बुजुुर्ग को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। इधर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिड़ा थानाधिकारी बगडुराम विश्नोई के अनुसार मानपुरा खारड़ा निवासी किशनाराम पुत्र मोटाराम जाट ने गिड़ा थाने में मामला दर्ज कर बताया कि जैतपुर निवासी हीराराम पुत्र भैराराम जाट शुक्रवार सुबह उसके घर में घुसा तो किशनाराम के पिता मोटाराम ने देख लिया। पिता उसके घर गए व उसे यहां आने का कारण पूछा तो मोटाराम के सिर पर कुल्हाड़ी से तीन चार वार किए। बचाव के लिए हाथ ऊपर किए तो दोनों हाथ काट दिए। बेहोशी की हालत में गिर गए तो आरोपी मरा समझकर भागने लगा। पास ही खेत में काम कर रहे लोगों ने हीराराम को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। वहीं घायल मोटाराम को जोधपुर मथुरादास माथुर अस्प्ताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच प्रारंभ की है।
धमकियां देता रहा
पुलिस के अनुसार हीराराम ने बताया कि लंबे समय से आरोपी उसके घर आता रहा है। इसको लेकर हीराराम ने समझाइश की तो जान से मारने की धमकियां दी। वह मजदूरी के लिए बाहर रहता है।
Source: Barmer News