रेल और उससे जुड़ा नाम…यही तो मान और सम्मान की बात थी। बाड़मेर की माटी से जुड़ा नाम मालाणी एक्सप्रेस फिर से रेलवे ने बाड़मेर को दे दिया है और द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब मालाणी एक्सप्रेस होगी। यह रेल बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर है। राजस्थान पत्रिका ने मालाणी एक्सप्रेस को पुन: प्रारंभ करने का मुद्दा उठाते हुए इसकी पुरजोर पैरवी की थी, मालाणी एक्सप्रेस नाम हमारे मान-सम्मान और जमीनी जुड़ाव से जुड़ा है।
रेलवे ने जारी किए आदेश
बाड़मेर को फिर से मालाणी एक्सपे्रस मिल गई है। रेलवे की ओर से इसके लिए आदेश जारी करते तुरंत प्रभाव से बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस का नाम होगा मालाणी एक्सप्रेस कर दिया गया है। अब यह इसी नाम से जानी जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 20487/20488 बाड़मेर बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस अब मालाणी एक्सप्रेस के नाम से संचालित होगी। उल्लेखनीय है कि यही ट्रेन सप्ताह में सातों दिनों के लिए जयपुर के लिए उपलब्ध रहती है। सप्ताह में 5 दिनों तक बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर के बीच संचालित होती है।
पत्रिका ने चलाया था अभियान
राजस्थान पत्रिका की ओर से मालाणी एक्सप्रेस रेल को फिर से संचालित करने को लेकर आमजन की पुकार चले मालाणी अभियान चलाया गया। सिलसिलेवार चले समाचार अभियान में आम लोग भी जुड़े और जनप्रतिनिधियों ने भी अपने स्तर पर पैरवी की। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मालाणी एक्सप्रेस के फिर से संचालित करने के प्रयास किए, इसके बाद ही द्वि-साप्ताहिक बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस नई रेल सेवा बाड़मेर को मिली थी। अब इसी ट्रेन को मालाणी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा।
Source: Barmer News