बालोतरा. नगर में नगर परिषद सभापति के चुनाव को लेकर गुुरुवार को नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के आखिरी दिन भाजपा की ओर से एक व कांग्रेस की ओर से दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नगर परिषद सभाकक्ष में प्रत्याशियों ने उपखंड अधिकारी के समक्ष आवेदन किए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा , कांग्रेस के पदाधिकारी, सदस्य व प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद थे। नगर के 45 वार्डों में से भाजपा के 25, कांग्रेस के 16 व 4 निर्दलीय प्रत्याशी है। बहुमत के लिए 23 सदस्य चाहिए। सभापति के चुनाव में विजयी के लिए भाजपा के पास बहुमत से दो अधिक प्रत्याशी है।
नगर परिषद सभापति चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन भाजपा व कांग्रेस की ओर से नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। नगर परिषद के सभाकक्ष में सुबह उपखंड अधिकारी रोहित कुमार की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया हुई।
इस पर भाजपा से सभापति पद के प्रत्याशी के लिए सर्वसम्मति से चुनी गई वार्ड नंबर 12 प्रत्याशी सुमित्रा देवी जैन परिवार सदस्यों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर से गाजे बाजे से रवाना होकर नगर परिषद के सभाकक्ष में पहुंची। दोपहर 12.30 बजे बाद उपखंड अधिकारी रोहित कुमार के समक्ष दो अलग अलग नामांकन प्रस्तुत किए। सुमित्रा ने दोनों ही आवेदन भाजपा की ओर से भरे।
पार्षद हीना व रोहित जैन इनके प्रस्ताव के थे। इसके बाद कांग्रेस की ओर से वार्ड15 प्रत्याशी तारा खत्री व वार्ड36 से शांति देवी ने उपखंड अधिकारी के समक्ष दो -दो आवेदन प्रस्तुत किए। कांग्रेस की दोनों प्रत्याशियों ने एक एक कांग्रेस व दूसरा निर्दलीय आवेदन किया।
इस अवसर पर नगर परिषद बालोतरा भाजपा प्रभारी पूर्व लूनी विधायक जोगाराम चौधरी, कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह उमरलाई, भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम माली, पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, पूर्व सीईटीपी अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, दिलीप सालेचा, कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री शंकरलाल सलुन्दिया, पार्षद नरसिंग प्रजापत, मेहबूब, जितेन्द्रसिंह उमरलाई, गौतम खत्री, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सदस्य व समर्थक मौजूद थे।
पार्षदों को दिए प्रमाण पत्र
नगर परिषद सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने विजयी पार्षद कांतीलाल जैन, हीना, सुमित्रादेवी, पुष्पराज चौपड़ा, रोहित कुमार, आदि कई जनों को चुनाव में विजय होने के प्रमाण पत्र वितरित किए।
भाजपा पार्षद दिल्ली रवाना
जानकारी अनुसार नगर में भाजपा की ओर से सभापति के पद पर उम्मीदवार चयन को लेकर बुधवार आधी रात बाद गुजरात के डीसा के आस-पास केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की मौजूदगी में पार्षदों की बैठक हुई। इसमें सर्व सम्मति से वार्ड12 से निर्वाचित प्रत्याशी सुमित्रा देवी पर सहमति बनी।
इसके बाद अधिकांश पार्षद वहां से हवाईजहाज से दिल्ली पहुंचे। सभापति उम्मीदवार सुमित्रा जैन व कुछ पार्षद सड़क मार्ग से बालोतरा पहुंचे। जहां इनका स्वागत किया गया। इसके बाद नामांकन प्रस्तुत करने के बाद उम्मीदवार सुमित्रा जैन व अन्य पार्षद भी सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचे। इसके बाद हवाईजहाज से दिल्ली पहुंचे।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News