Posted on

School Admission: जोधपुर. शिक्षा विभाग में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से 28 जून तक रहेगी। कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लॉटरी 29 जून को निकाली जाएगी।

मुख्य जिला शिक्षाधिकारी डॉ. भल्लूराम खीचड़ ने बताया कि नवीन महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के प्रथम चरण में कक्षा 1 से कक्षा 8 स्तर तक के प्रवेश दिए जाएंगे। जिनमें प्रथम वर्ष कक्षा 1 से कक्षा 8 तक कक्षाएं संचालित की जाएगी।

आगामी वर्षों में 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा संचालित होगी। ये अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अपने स्थापना के चतुर्थ वर्ष में विद्यालय का स्तर प्रथम से बारहवीं तक हो जाएगा। जोधपुर जिले के विभिन्न ब्लॉक के नवीन राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 29 जून को लॉटरी निकली जाएगी तथा परिणाम 30 जून तक जारी होगा। प्रवेश कार्य एवं शिक्षण कार्य 1 जुलाई से प्रारंभ होगा। ये प्रवेश राउप्रावि दानाणियों की ढाणी रायमलवाडा, राबाउप्रावि आसोप, राप्रावि नंदवान व राउमावि दासानिया, पुलिस लाइन जोधपुर, पाल स्कूल, मालियों का बास बाप, जैसला बाप नवीन अंग्रेजी विद्यालयों में प्रवेश होगा। शेष स्कूल भी रिक्त सीटों पर लॉटरी निकाल सकेंगे। जिले में अब कुल तीस अंग्रेजी माध्यम स्कूल हो गए हैं।

ये होंगे अब नोडल
जिले में प्रवेश प्रभारी एवं जिले के नोडल अधिकारी का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) होंगें एवं ब्लॉक स्तर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय नोडल अधिकारी होंगे। इनकी देख-रेख में प्रवेश कार्य होगा।

ऑनलाइन भी होंगे आवेदन
प्रवेश के लिए आवेदन व्यक्तिश: अथवा शालादर्पण पोर्टल के होम पेज से ऑनलाइन भी किए जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन निर्धारित समयावधि में कर सकेंगे। नवीन स्थापित/रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा नियमित नहीं रखना चाहते हो तो उन्हें नजदीक के हिन्दी माध्यम के विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम के इच्छुक विद्यार्थी अपने अध्ययन को उसी विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में नियमित रख सकेंगें।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *